अंबाला:शहर के विधायक असीम गोयल ने शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक बनाये जाने वाले 2815 मीटर लंबे ड्रेन की स्वीकृति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है.
इस ड्रेन के बनने से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी और बरसाती पानी की निकासी की समस्या से उन्हें निजात मिलेगी. विधायक असीम गोयल ने बताया कि अम्बाला ड्रेन में बरसात के सीजन में शहर का अधिकतर पानी एकत्रित हो जाता था. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
पानी ओवर फ्लो होने के कारण कई बार ये घरों में घुस जाता था और हाईवे पर भी पानी एकत्रित होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लोगों को इस परेशानी को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक नाले को बनाये जाने की मांग रखी थी जोकि अब पूरी हो जायेगी.