अंबाला: सांसद और बीजेपी नेता रतन लाल कटारिया ने उम्मीद जताई कि इस बार अंबाला लोकसभा से टिकट हाईकमान उन्हें ही देगी. बता दे कि सांसद गुरुवार को अंबाला में आयोजित किए गए शौर्य होली कार्यक्रम में पहुंचे थे.
साथ ही उन्होंने लगाए जा रहे कयासों कि उनकी पत्नी बनतो कटारिया या फिर सूफी गायक हंस राज हंस को अंबाला लोकसभा की टिकट मिल सकती है पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस बार मुझे लगता है कि हाईकमान सौ फीसदी मुझे ही अंबाला लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में चुनेगी.