अंबाला: केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा चाहें कांग्रेस में रहे या अपनी पार्टी बनाए, विपक्ष का सूपड़ा साफ हो चुका है. उन्होंने चौटाला परिवार पर भी तंज कसते हुए कहा कि चाहे कुनबा दोबारा से एक हो जाए बीजेपी 25 साल अभी और राज करेगी.
रतन लाल कटारिया ने कहा कि हुड्डा चाहे कांग्रेस में रह लें चाहे नई पार्टी बना लें, सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई महागठबंधन बना ले, चाहे कोई अपने कुनबे को दोबारा गले लगा ले, कुछ भी होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल हैट्रिक नहीं बनाएगी बल्कि उनका राज 25 साल तक चलेगा.
'सतलुज का पानी लेंगे'
सतलुज का पानी पाकिस्तान को जाने को लेकर कटारिया ने कहा कि वैली का जो एमओयू भारत और पाकिस्तान के बीच में हुआ है. उसके तहत 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को जाएगा और 20 फीसदी भारत को आएगा, लेकिन 70 साल की आजादी में हमने एक ड्रॉप भी उस पानी से नहीं लिया है.