अंबाला: अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई है. यहां प्लेटफार्म नम्बर-7 पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक रेलवेकर्मी की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रेलवे लाइन से हटाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान 45 वर्षीय देवेंद्र निवासी रेलवे कॉलोनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी कालका से मुबंई जा रही पश्चिम एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गया. देवेंद्र पश्चिम एक्सप्रेस रेलगाड़ी के नीचे आ गए. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई लेकिन वो कैसे रेल की चपेट में आया ये जांच की विषय है.