अंबाला: सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया और खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन चरखी दादरी कैंप कार्यालय और करनाल संगठन के साथ मिलकर अंबाला के PWD, B&R कार्यालय के बाहर ये प्रदर्शन किया.
अंबाला: पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन
अंबाला में पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते पीडब्ल्यूडी कर्मचारी
क्यों किया गया प्रदर्शन?
ये प्रदर्शन राज्य कमेटी के आह्वान पर पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों को ठेके पर दिए जाने के विरोध में जिला प्रधान सरदार इंची की अध्यक्षता में किया गया.
क्या हैं मांगे?
मीडिआ को जानकारी देते हुए राज्य प्रधान सतपाल वर्मा ने बताया कि वो ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मुख्य मांगों में सड़कों का पैच वर्क के लिए दिए गए ठेकों को रद्द किया जाना तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाना है और सड़कों के पेच वर्क का ठेका और जल सप्लाई पंचायत को न दिया जाना शामिल है. सतपाल ने सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार द्वारा इन मामलों का निजीकरण किया जाना इस बात का सबूत है की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.
ये भी पढ़ें- 165 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा 65 साल का बुजुर्ग, ये थी वजह