अंबाला:अम्बाला शहर में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीज को अम्बाला कैंट अस्पताल में दाखिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल अम्बाला शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-10 में कोरोना संक्रमित मरीज अपनी बेटी के साथ रह रही थी. इससे पहले यह महिला सिटी के सिविल अस्पताल में भर्ती थी और स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.
शनिवार को होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों का स्वास्थ्य चेक कर रही टीम ने इस महिला की ऑक्सीजन चेक की तो मामला गंभीर पाया. मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 56 प्रतिशत पर पहुंचा गया था. इस टीम में शामिल डॉ. प्रिंस, डॉ. रचित व फील्ड स्टाफ ने परिजनों को मरीज को अस्पताल शिफ्ट करने के लिए समझाया लेकिन परिजन ऐसा करने से मना करने लगे.