अंबाला: शहर के शिवपुरी कॉलोनी, जग्गी कॉलोनी, गीता नगरी, वसंत विहार, और सुल्तानपुर गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. यहां पीने के पानी की सप्लाई में सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी आ रहा है. जिसे लेकर लोगों ने अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
साफ पानी के लिए तरस रहे लोग
कॉलोनी निवासी स्वच्छ और साफ पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने पर मजबूर हो गए है. गंदे पानी की समस्या के बारे में लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर और मौखिक रुप से भी अवगत करवाया है. लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी ने सीवरेज से आ रहे गंदे पानी की सप्लाई को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की.