हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला सेंट्रल जेल में फंदे पर लटका मिला कैदी, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप - Chandigarh Hisar Highway in Ambala

अंबाला सेंट्रल जेल में एक केदी का शव फंदे पर लटका (Prisoner suicide in Ambala Central Jail) मिला. पुलिस ने बताया कि जेल प्रशासन के मुताबिक कैदी ने आत्महत्या की है, जबकि मृतक के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Prisoner suicide in Ambala Central Jail
Prisoner suicide in Ambala Central Jail

By

Published : Jul 15, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:12 PM IST

अंबाला: अंबाला सेंट्रल जेल (Ambala Central Jail) में एक कैदी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. कैदी नाजर को 11 जुलाई को ही अंबाला सेंट्रल जेल लाया गया था. नाजर पर अंबाला में चंडीगढ़ हिसार हाईवे पर एक व्यापारी और उसके बेटे पर फायरिंग करके उन्हें लूटने का आरोप था. फायरिंग में व्यापारी और उसका बेटा घायल भी हो गये थे. मृतक कैदी के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है.

अंबाला सेंट्रल जेल में 11 जुलाई को लाये गए हवालाती नाजर गिर ने संदिग्ध परिस्थितियों में बैरक के अंदर ही आत्महत्या कर ली. नाजर पंजाब के राजपुरा का रहने वाला था और उसे अंबाला पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार किया था. अंबाला के मानकपुर में हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर 3 जुलाई को व्यापारी और उसके बेटे से गन प्वाइंट पर लूट हुई थी. घटना के बाद आरोपी नाजर फरार हो गया था.

अंबाला सेंट्रल जेल में फंदे पर लटका मिला कैदी, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस के अनुसार नाजर पंजाब में लूट की दो वारदात पहले भी कर चुका था. इस मामले में मृतक कैदी नाजर के परिवार ने आरोप लगाए हैं कि बैरक में इतना छोटा दरवाजा था, उस पर कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है. उन्हें शक है कि नाजर की हत्या करके उसे लटकाया गया है. मृतक के भाई अवतार गिर ने कहा कि वो एक दिन पहले ही उससे मिलने गया था. मुलाकात के समय वो बिल्कुल ठीक था. अचानक उसके मौत की खबर पुलिस ने दी. उसका फंदे पर लटकते समय पैर भी जमीन पर लगा हुआ था.

लूट के बाद गिरफ्तार आरोपी.

बलदेव नगर थाना इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन से सूचना मिली थी कि एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. मृतक पंजाब के राजपुरा का रहने वाला था. पिछली 11 जुलाई को ही उसे जेल में लाया गया था. गौरव कुमार ने कहा कि कैदी ने फांसी किस वजह से लगाई है इसकी जांच फिलहाल चल रही है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details