हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पहुंचे अंबाला, शिवसेना नेता संजय राउत पर ED की कार्रवाई को बताया जायज

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले रविवार को अंबाला (Ramdas Athawale in Ambala) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र शिवसेना नेता संजय राउत पर ईडी कार्रवाई को जायज बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा ईडी मामले में हो रही जांच को गलत करार देना तर्कसंगत नहीं (Ramdas Athawale on congress) है. पढ़ें पूरी खबर...

Ramdas Athawale on congress
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पहुंचे अंबाला

By

Published : Aug 1, 2022, 9:20 AM IST

अंबाला:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले रविवार को अंबाला (Ramdas Athawale in Ambala) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र शिवसेना नेता संजय राउत पर ईडी कार्रवाई को जायज बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल के मंत्री पर ईडी कार्रवाई के दौरान मिले करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की कमाई है. मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसी भी विपक्षी पार्टी पर राजनीतिक द्वेष के कारण ईडी का इस्तेमाल नहीं कर रही है. उन्होंने कहा संजय राऊत चॉल जमीन घोटाले में कई करोड़ रुपए के मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.

उन्होंने कहा कि संजय राऊत को सही-सही जानकारी दे देनी चाहिए. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा गुजराती और राजस्थानी मारवाड़ी समाज से जुड़े व्यापारी यदि मुंबई से चले जाएं तो यह आर्थिक राजधानी नहीं बचेगी के बयान का बचाव करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुजराती और राजस्थानी समाज के व्यावसायिक कौशल की तारीफ करते हुए कहा था, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इसे जानबूझकर राजनीतिक मुद्दा बनाया (Ramdas Athawale on congress) है.

पश्चिमी बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के पूर्व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता के घर से करोड़ों रुपए की रकम ईडी ने बरामद की है. यह कोई राजनीतिक द्वेष का मामला नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार का मामला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने भी ऐसे मंत्रियों को निकालने की घोषणा करनी (press conference of Ramdas Athawale) चाहिए. बंगाल के हावड़ा में पुलिस द्वारा झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायकों से भारी मात्रा में नकदी बरामद करने बारे रामदास अठावले ने कहा कि यह मामला पहले ही सीबीआई के संज्ञान में था. अठावले ने कहा कि इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले में क्या भाजपा जानबूझकर कार्रवाई कर रही है. ऐसा नहीं है यह विपक्ष का गलत आरोप है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक के समर्थक आपस में भिड़े, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details