हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पॉलिटेक्निक छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - ऑनलाइन परीक्षा मांग छात्र प्रदर्शन अंबाला

अंबाला में पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Polytechnic students protest ambala
Polytechnic students protest ambala

By

Published : Feb 15, 2021, 3:37 PM IST

अंबाला: कोरोना काल के बाद अब शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं तो शिक्षण संस्थानों ने परीक्षाएं लेने की तैयारी भी पूरी कर ली है, लेकिन परीक्षाओं की तिथि का एलान होते ही छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो हो गया है.

इसी कड़ी में आज अंबाला में पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने कोरोना का तर्क देकर मांग की है कि अगर उनकी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन होनी चाहिए. वहीं कोरोना का तर्क दे रहे छात्र खुद बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर प्रदर्शन करते नजर आये.

पॉलिटेक्निक छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान

छात्रों ने कहा कि हमारा प्रदर्शन ऑनलाइन एग्जाम को लेकर है कि अगर हमारी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो एग्जाम ऑफलाइन क्यों. उन्होंने कहा कि हमारे एग्जाम भी ऑनलाइन होने चाहिए.

इस मामले में पॉलिटेक्निक संस्था के प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यार्थी कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से मिलकर उनका मैमोरेंडम ले लिया है और हेड ऑफिस को ईमेल कर दिया है.

पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए मौके पर एसएचओ राम कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें समझाया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ये भी पढ़ें-अंबाला समेत प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर किसानों ने पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details