हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला से पंजाब अवैध रूप से भेजी जा रही यूरिया पकड़ी - अंबाला अवैध यूरिया सप्लाई पंजाब

अंबाला में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से दूसरे राज्य में यूरिया की सप्लाई कर रहे वाहनों को कब्जे में लिया है.

Urea fertilizer illegal transfer ambala
Urea fertilizer illegal transfer ambala

By

Published : Nov 8, 2020, 7:31 AM IST

अंबाला:देर रात अंबाला में कृषि विभाग ने हरियाणा से पंजाब में यूरिया की सप्लाई कर रहे 5 वाहनों को कब्जे में ले पुलिस के हवाले किया. गौरतलब है कि इन दिनों पंजाब में माल गाड़ियां नहीं जा रही तो वहां यूरिया की कमी हो रही है. जिसके चलते हरियाणा के डीलर पंजाब में अंबाला के हिस्से की सप्लाई करने में लगे हैं ताकि महंगे दामों पर यूरिया बेच सकें.

कृषि विभाग का कहना है ये सब उनकी जानकारी के बिना चल रहा था जिस डीलर के पास सप्लाई आई थी उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा व कानून कार्यवाई की जाएगी. बता दें कि, किसान आंदोलन के चलते पंजाब में माल गाड़ियां नहीं जा रही. जिसके चलते पंजाब में यूरिया की कमी भी होने लगी है. ऐसे में मुनाफाखोर इसका फायदा उठाने में लगे है. देर रात अंबाला में कृषि विभाग ने 3 ट्रक, 1 ट्राला व 1 ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले पुलिस के हवाले किए. जिनमें यूरिया के बैग लदे थे.

अंबाला से पंजाब अवैध रूप से भेजी जा रही यूरिया पकड़ी

हरियाणा नम्बर के ट्रकों से यूरिया पंजाब नम्बर की गाड़ियों में लोड किया जा रहा था, लेकिन जैसे कृषि विभाग ने देर रात अंबाला की अनाज मंडी में दबिश दी तो सभी मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन पंजाब की एक फर्म के मुनीम को काबू कर लिया गया. जिसने पूरे मामले से खुद को अनजान बताया और इतना कहा कि ये पंजाब के जमींदारों को सप्लाई किया जाना था.

ये भी पढ़ें-अंबाला परिवहन विभाग ने यूपी की बस का 51 हजार रुपये का काटा चालान

कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने गिरीश नागपाल ने बताया कि ये यूरिया पास के प्रदेशों में भेजा जाना था, लेकिन इन्हें मौके से पकड़ लिया गया है. डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details