अंबाला:अगर आप भीक्रिप्टो में इन्वेस्ट (Crypto fraud in Ambala) करते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि हरियाणा केअंबाला व आसपास के जिलों के लोगों को क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग के नाम पर ठगने का घोटाला सामने आया था. जिसमें अंबाला पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पहले कपिल जसवार फिर विकास कालड़ा और अब रमेश व मुख्य सरगना तरुण तनेजा को गिरफ्तार किया है.
इन आरोपियों ने भोले भाले लोगों का पैसा क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto fraud in Haryana) में इन्वेस्ट करवाया और फिर एक दम से क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग को बंद कर फरार हो गए. लेकिन अंबाला पुलिस ने इस नेक्सस को तोड़ते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से 60 लाख रुपय भी रिकवर किए हैं. पुलिस ने इनसे 4 गाड़ियां भी बरामद की है. जिसकी चकाचौंध दिखा ये लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते थे. पुलिस ने इनके 13 बैंक खाते भी सील कर दिए हैं.