अंबाला:नारायणगढ़ क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश लोगों पर मुसीबत बनकर आई है. यहां जिधर देखो सब कुछ पानी-पानी हो गया. ये तस्वीरें सिस्टम की नाकामी की पोल खोल रही हैं. तेज बारिश ने पूरे शहर की शक्ल और सूरत बिगाड़ कर रख दी. क्या स्कूल, क्या अस्पताल, क्या गली, क्या मोहल्ला जिधर देखो उधर सिर्फ पानी ही पानी है.
तेज बारिश ने बिगाड़ दी अंबाला की शक्ल और सूरत, देखें कैसे लापरवाही की मिसाल बना प्रशासन - पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
देश के कई इलाके मूसलाधार बारिश से जूझ रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक हाहाकार है. कैसे हरियाणा के लोगों पर बारिश की मुसीबत टूट रही है. देखिए
पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
यहां सिविल अस्पताल की दिवार गिर जाने से रास्ता बंद हो गया. जो रास्ता खुला है वहां निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से पानी भरा है. इतना ही नहीं हुड्डा सेक्टर 4 के मिडिल स्कूल में भी जलभराव हो गया. छात्र स्कूल की दीवार फांदकर स्कूल के अंदर गए.
नवीपुर कॉलोनी में भरा पानी
शहर के नवीपुर रोड पर एक कॉलोनी में 2.2 फुट पानी भरा रहा. जहां कई मकानों में भी पानी चला गया और आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.