अंबाला:देश के कई हिस्सों से वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन का काम रोकने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं अब हरियाणा के अंबाला जिले में भी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि 1 मई 2021 से भारत सरकार द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई ती, लेकिन कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते ये प्रक्रिया हरियाणा में 4 मई से शुरू हुई. उसके बाद से लेकर अब तक अंबाला में आमजन को खुद को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके इलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जिन्होंने पहली कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई थी उन्हें दूसरी वैक्सीन की डोज नहीं मिल पा रही है. ईटीवी भारत ने इसी सिलसिले में डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर सुनिधि से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले में 1 मई से 13 मई तक वैक्सीन की 23,000 डोज आई थी जिसमें से 22,265 डोज लगाई जा चुकी है.
वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को हो रही परेशानी पर उन्होंने कहा कि लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अपॉइंटमेंट लेने में परेशानी आ रही है. इसकी खास वजह ये है कि अंबाला जिले में सिर्फ अंबाला वासी ही कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे बल्कि दूसरे जिलों के लोग, और यहा तक की यूपी और पंजाब के लोग भी अंबाला में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.