हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला के लोगों को नहीं लग पा रही कोरोना वैक्सीन, अधिकारी ने बताई कमी की वजह - कोरोना वैक्सीन कमी अंबाला

अंबाला में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते और वैक्सीन लगवाने की अपॉइंटमेंट ना मिलने से आमजन परेशान हैं. वहीं वैक्सीन की कमी और लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर ईटीवी भारत ने डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर सुनिधि से बातचीत की और इन परेशानियों की वजह के बारे में जाना.

ambala corona vaccine shortage
ambala corona vaccine shortage

By

Published : May 25, 2021, 4:08 PM IST

अंबाला:देश के कई हिस्सों से वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन का काम रोकने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं अब हरियाणा के अंबाला जिले में भी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि 1 मई 2021 से भारत सरकार द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई ती, लेकिन कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते ये प्रक्रिया हरियाणा में 4 मई से शुरू हुई. उसके बाद से लेकर अब तक अंबाला में आमजन को खुद को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके इलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जिन्होंने पहली कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई थी उन्हें दूसरी वैक्सीन की डोज नहीं मिल पा रही है. ईटीवी भारत ने इसी सिलसिले में डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर सुनिधि से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले में 1 मई से 13 मई तक वैक्सीन की 23,000 डोज आई थी जिसमें से 22,265 डोज लगाई जा चुकी है.

अंबाला में लोगों को नहीं मिल पा रही कोरोना वैक्सीन, अधिकारी ने बताई कमी की ये वजह

वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को हो रही परेशानी पर उन्होंने कहा कि लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अपॉइंटमेंट लेने में परेशानी आ रही है. इसकी खास वजह ये है कि अंबाला जिले में सिर्फ अंबाला वासी ही कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे बल्कि दूसरे जिलों के लोग, और यहा तक की यूपी और पंजाब के लोग भी अंबाला में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंबाला के इस अस्पताल में रसोई सेवा शुरू, सिर्फ 5 रुपये में कोरोना पीड़ित खा सकेंगे भरपेट भोजन

उन्होंने बताया कि हमने कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट लेने का समय शाम 5 से 6 बजे का रखा है, लेकिन लगभग 5 से 6 मिनट में ही सारे स्लॉट बुक हो जाते हैं. जिसके चलते हमने सरकार के समक्ष कोरोना वैक्सीन केंद्रों पर ऑन स्पॉट रेस्जिस्ट्रेशन करवाने और बुकिंग करके वैक्सीन लगवाने का प्रपोजल रखा है.

वहीं उन्होंने साफ किया कि जिले में वैक्सीन की कमी है. जब उनसे पूछा गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिनको दूसरी डोज नहीं मिल रही इस पर उन्होंने कहा कि हमें पीछे से ही वैक्सीन की कम डोज मिल रही है.

बता दें कि, अंबाला जिला हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का गृह जिला भी है. अगर यहां ऐसे हालात हैं तो पूरे हरियाणा की स्थिति का आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-राहत: अंबाला में तेजी से घट रहे कोरोना मरीज, रिकवरी रेट भी बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details