अंबाला: एक बार फिर से प्याज व टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिसके कारण प्याज टमाटर आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. प्याज टमाटर खरीदने वाले जहां इस महंगाई से परेशान हैं. वहीं, बेचने वाले भी इसकी मार झेल रहे हैं. इस वक्त बाजार में प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है, तो टमाटर 40 से 50 पहुंच गया है.
रसोई का बिगड़ रहा जायका
कोई भी सब्जी बनानी हो, तो उसमें स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज व टमाटर का इस्तेमाल जरुर होता है. लेकिन,कोई भी सब्जी बनानी हो, तो उसमें स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज व टमाटर का इस्तेमाल जरुर होता है. अंबाला की मंडी में प्याज 70 से 80 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा है. वहीं, टमाटर 40 से 50 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. प्याज व टमाटर के दाम में यह उछाल एकाएक आया है, जिसके चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है इसका असर उनकी रसोई पर सीधा पड़ेगा. अब वे इनका इस्तेमाल कम करेंगे. लोगों को समझ नही आ रहा कि एका एक इतने दाम कैसे बढ़ गए. लोगों का मानना है कि यह सब जमाखोरी के चलते हुआ है.