अंबाला:जिले की पांच बड़ी फर्में टैक्स चोरी के मामले में फंसी हैं. इन बड़ी फर्मों ने फर्जी फर्म से फर्जी ई-वे बिल पर 77 करोड़ रुपये का कारोबार सरकार दिखाकर 18 फीसद का इनपुट ले लिया.आयकर विभाग ने इन पांचों फर्मों को 14 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस दिया है और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
पांच बड़ी फर्मों पर लटकी तलवार, 14 करोड़ का रिकवरी नोटिस जारी - Received sum of money from the government on fake e-pay bill
टैक्स चोरी मामले में जिले की पांच फर्मों पर आयकर विभाग की तलवार लटकी है. जहां पांच बड़ी फर्मों ने एक फर्जी फर्म से कारोबार दिखाकर, फर्जी ई-वे बिल पर सरकार से इनुपट अमाउंट ले लिया.
फाइल फोटो
टैक्स चोरी का पर्दाफाश
आपको बता दें कि ये फर्जी फर्म रेलवे क्वार्टर के एक मकान में चल रही थी और करोड़ का कारोबार दर्शाने के बाद भी सरकार के खाते में राजस्व नहीं जमा कर रही थी. जिसके बाद अंबाला की पांच फर्मों के खिलाफ जब अधिकारियों ने जांच बैठाई तो टैक्स चोरी का पर्दाफाश हुआ.