अंबाला: हरियाणा के अंबाला में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने मुकेश राठी के घर पर अचानक छापा (NIA raids on jail contractor in ambala) मारा. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 1 करोड़ 17 लाख की धनराशि मिली है. इसके साथ ही ये भी पता चला है कि मुकेश राठी अब तक लगभग 49 मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर चुका है. आरोप है कि नये मोबाइल नंबरों से वो पाकिस्तान में भी बातचीत करता था. मुकेश राठी पेशे से जेलों के कंस्ट्रक्शन के ठेके लेता था.
एनआईए टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद थे. मुकेश राठी के घर के बाहर और अंदर छानबीन के समय पुलिस के जवान सुरक्षा के नजरिये से तैनात थे. शक जताया जा रहा है कि मुकेश सिम कार्ड बदलकर लगातार पाकिस्तान बात करता रहता था. ये भी बताया जा रहा है कि आतंकी फंडिंग से जुड़े कुछ सुराग भी एनआईए को मिले थे.
हरियाणा के कई जिलों में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजे जाने वाले विस्फोटक और हथियार कई बार बरामद किये जा चुके हैं. इसी साल 20 मार्च को अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर एमएम यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान की झाड़ियों में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक IED (hand grenades found in Ambala) और 50 हजार रुपये कैश मिले थे. इसके बाद 4 मई को करनाल बसताड़ा टोल से चार खालिस्तानी अतंकी भी गिरफ्तार किये गये थे. पुलिस पूछताछ में इन संदिग्ध आतंकियों ने कबूल किया था कि उन्होंने ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजे गये विस्फोटक और अन्य सामान अंबाला में रखा था. बताया जा रहा है कि अंबाला जेल में बंद कई कैदी पाकिस्तानी हैंडलर के साथ संपर्क में रहते हैं.