अंबाला: हरियाणा सरकार द्वारा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम शुरू की गई है. इस स्कीम के तहत ऑर्गेनिक खेती करने के इच्छुक किसानों को सरकार की तरफ से स्पेशल ट्रेनिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. इच्छुक किसानों को सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करना होगा.
हरियाणा सरकार द्वारा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई नई स्कीम, इच्छुक किसानों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग - organic farming haryana
हरियाणा में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर खट्टर सरकार लगातार जोर दे रही है लेकिन ज्यादातर किसानों को इसे लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है कि आखिर आर्गेनिक खेती कैसे होगी. उसके लिए सर्टिफिकेट कहां से मिलेगा और इसका बाजार क्या है? ऐसी खेती के लिए क्या क्या
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. गिरीश नागपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रकृतिक खेती को बढ़ावा देने की योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसान गौ मूत्र व गोबर का प्रयोग करके आसानी से ऑर्गेनिक खेती कर सकता है. इसकी बकायदा वैज्ञानिकों द्वारा स्टडी भी की जा चुकी है कि जहां पर ऑर्गेनिक खेती की जाती है वहां पर सूक्ष्म जीवों की संख्या ज्यादा रही है. वैज्ञानिकों ने यह साबित कर दिया है कि खेत की जमीन को पुन: जीवित करने के लिए इस योजना को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि कम से कम रसायन पदार्थों का प्रयोग किया जाए.
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. गिरीश नागपाल ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार जो भी किसान रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक ड्रम में 10 लीटर गौ मूत्र, 10 किलोग्राम गोबर, 1 किलोग्राम बेसन व एक किलो पेड़ के नीचे की मिट्टी की जरूरत होती है. इसको मिक्स करके करीब 6 दिनों तक रखना होता है जिसके बाद खाद बन जाती है और सूक्ष्म जीवों की कमी को पूरा करती है.