अंबाला:देश और प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही इसके चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं अंबाला में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. जिसके चलते अंबाला में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीज की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है.
अंबाला में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उसकी उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है. महिला के परिवार में पहले भी कोरोना चलते एक मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि महिला के परिवार में पहले एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. फिलहाल महिला को अंबाला के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
CORONA VIRUS: अंबाला से सामने आया कोरोना का नया मामला महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि अंबाला स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस ऑफिस ने की है. उन्होंने बताया कि अंबाला में एक 65 उम्र की महिला कोरोना संक्रमित मिली है. जिसे अंबाला के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है
जिला सर्विलांस ऑफिस ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएगें.महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अंबाला में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7 गई हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है.
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 150 पार कर चुकी है. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां मरीजों की संख्या में लगातार इजापा देखने को मिल रहा है. वहीं हरियाणा में अब तक कुल 18 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.