अंबाला: जिले के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमली इलाके में हरियाणा सरकार द्वारा 30 बेडों का कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. डेढ़ साल के अंदर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने की.
नारायणगढ़ विधानसभा में हरियाणा सरकार द्वारा 30 बेडों का कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर बनाया जाएगा. इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि नारायणगढ़ के अमली में पहले प्राइमरी हेल्थ सेन्टर बना हुआ था जिसे अब कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर में तब्दील किया जाएगा.