अंबाला: जिले के मुलाना विधानसभा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि एक भतीजे ने अपने चाचा के परिवार पर जानलेवा हमला किया है. हमला इतना खतरनाक था कि परिवार के सभी सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ितों का इलाज मुलाना के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि जायदाज के विवाद में भतीजे ने चाचा के परिवार पर हमला किया.
जायजाद की लालच में रिश्तों के कत्ल की कोशिश ! - हालत गंभीर
6 बदमाशों ने दोसडका निवासी काला राम भाटिया उनकी पत्नी उनके बेटे दिनेश भाटिया पर रॉड और चाकूओं से जानलेवा हमले की वारदात को अंदाम दिया.
डिजाइन फोटो
जानकारी के मुताबिक 6 बदमाशों ने दोसडका निवासी काला राम भाटिया उनकी पत्नी उनके बेटे दिनेश भाटिया पर रॉड और चाकूओं से जानलेवा हमले की वारदात को अंदाम दिया. वहीं अभी तक पुलिस ने दर्ज मामला नहीं किया है.