अंबाला: अंबाला छावनी में बुधवार को कुख्यात बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आपको बता दें कि चार बदमाश एक कार में सवार हो कर आए और चाय की दुकान पर बैठे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सतविंद्र उर्फ काका सिंह के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश - रिटायर्ड पुलिसकर्मी
अंबाला छावनी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि इन्हें अब खाकी का भी खौफ नहीं रहा. बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गोलियां मार कर हत्या कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई
हत्यारों से चल रही थी पुरानी दुश्मनी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मामले की जानकारी ली. पुलिस कप्तान की मानें तो मृतक सतविंदर की हत्यारों से पुरानी दुश्मनी चल रही थी, जिसको लेकर कई मुकदमें अदालत में चल रहे हैं और सतविंदर का बेटा भी आपराधिक मामले में जेल में है.
हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है आरोपी
पुलिस कप्तान ने बताया कि जिस युवक ने हत्या को अंजाम दिया है. वह भी एक हत्या के केस में हाईकोर्ट से बेल पर था, लेकिन बाद में कोर्ट ने सजा सुना दी. जिसके बाद से वह फरार चल रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द हत्यारे उनकी गिरफ्त में होंगे.