हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, जानिए क्या कर रहा है प्रशासन ? - अंबाला ट्रैफिक जाम समस्या

अंबाला में ई-रिक्शा और ऑटो के पीछे वाहन मालिक और चालक का मोबाइल नंबर लिखवाने की प्रक्रिया शुरू की गई. जिले में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

ambala traffic jam problem
ambala traffic jam problem

By

Published : Jan 17, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:49 AM IST

अंबाला: जिले के मुख्य चौराहों, मुख्य सड़कों और बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था के बुरे हाल की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी और बताया था कि जगह-जगह वाहनों की गलत पार्किंग, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी से जाम की स्थिति बन रही है. सब कुछ देखते हुए भी जिला पुलिस इस और कोई खास ध्यान नहीं दे पाती है.

हालांकि पुलिस ने कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की तैनाती भी की हुई है लेकिन ई-रिक्शा और ऑटो चालकों सहित वाहन चालकों की मनमानी के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में खलल पढ़ रहा था. ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए आज अंबाला कैंट के नवनियुक्त थाना प्रभारी ने मुख्य चौराहों पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को रोककर उनके वाहन के पीछे वाहन मालिक और चालक का मोबाइल नंबर लिखवाने की प्रक्रिया शुरू की है.

अंबाला में ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, जानिए क्या कर रहा है प्रशासन ?

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय के मुताबिक अक्सर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही थी, जिससे निपटने के लिए उनके वाहनों पर मोबाइल नंबर लिखवाये गए हैं ताकि सवारी से बदतमीज़ी, किराया ज्यादा लेने सहित जाम लगाने वाले वाहनों की पहचान हो सकेगी.

वहीं पुलिस की इस मुहिम को ई-रिक्शा और ऑटो चालक भी सही ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि कई बार ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के सवारियों के साथ किराये को लेकर झगड़े हो चुके हैं. अब उनके ई-रिक्शा और ऑटो के पीछे मोबाइल नंबर लिखने से उनकी पहचान हो सकेगी कि किसका वाहन गलती करके गया है. वहीं सड़क और चौराहों में खड़े होने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकेगी.

ये भी पढ़िए: नए मोटर व्हीकल एक्ट की जुर्माना राशि पर विचार करेगी सरकार, चालान की राशि में होगी कमी

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details