अंबाला:अंबाला की सेंट्रल जेल का अब विवादों से नाता हो गया है. अंग्रेजों के जमाने की जिस जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता. उस जेल में नशा और मोबाइल फोन बड़ी ही आसानी से पहुंच रहे हैं. अंबाला की सेंट्रल जेल में जनवरी के महीने में ही दर्जनभर मोबाइल और नशे का सामान बरामद हो चूका है. वहीं कई बंदी भी जेल प्रशासन पर मारपीट के आरोप लगा चुके हैं. इतना ही नहीं जेल में बंद एक बंदी इसी महीने अपनी बाजू पर एक जेल अधिकारी का नाम लिखकर आत्महत्या कर चूका है.
ऐसे में देर रात एक बार फिर अंबाला की सेंट्रल जेल सुर्खियों में आ गई. जहां एक बार फिर जेल प्रशासन ने देर रात जेल से 6 मोबाइल और एक सिम बरामद किया है.पुलिस अधिकारीयों की माने तो जेल में राउंड के दौरान जेल प्रशासन को एक बैग पड़ा मिला. जिसे जेल के बाहर से फेंका गया होगा. जिसमें 6 मोबाइल फोन और एक सिम बरामद हुए हैं.