हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंजाब से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी, गृहमंत्री अनिल विज ने दिखाई सख्ती - punjab government

पंजाब से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर छुपकर पलायन कर रहे हैं. अंबाला पुलिस ने ऐसे ही एक कैंटर को कब्जे में लिया है. कैंटर में दर्जनों प्रवासी मजदूर पंजाब से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए जा रहे थे.

Migrant laborers continue migration from Punjab
LOCKDOWN: गृह मंत्री अनिल विज ने लगाए पंजाब से पुलिस पर गंभीर आरोप!

By

Published : Apr 24, 2020, 10:35 AM IST

अंबाला: पंजाब से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. अंबाला पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर कैंटर में छुपकर जा रहे प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है. इन मजदूरों को पंजाब से एक कैंटर में छुपाकर दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा था. कैंटर में आगे तो डिब्बे रखे थे और उनके पीछे प्रवासी मजदूर छुपे थे. चेकिंग के दौरान अंबाला पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया.

गृह मंत्री अनिल विज और अंबाला पुलिस ने कहा कि पंजाब पुलिस को इसकी सख्ती से चेकिंग करनी चाहिए थी. क्योंकि पंजाब से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को पकड़ा जा रहा है.

पंजाब से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी

प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर हरियाणा और पंजाब पुलिस में ठन गई है. एक तरफ पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार इन दिनों पंजाब से प्रवासी मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी है. वहीं हरियाणा पुलिस हर हालत में पलायन रोकने के लिए तैयार है. हाल ही में अंबाला पुलिस ने पंजाब से प्रवासी मजदूरों के पलायन की एक साजिश को नाकाम किया है.

बताया जा रहा है कि पंजाब से एक ट्रक में डिब्बे लोड कर उनके पीछे मजदूरों को पूरी प्लानिंग के साथ छुपाकर हरियाणा के रास्ते यूपी और बिहार पहुंचाने की साजिश की जा रही थी. जिसको पुलिस द्वारा हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर ही नाकाम कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अंबाला पुलिस ने पंजाब से आ रहे एक ट्रक को चैकिंग के लिए रोका था. जिसमें चैकिंग के दौरान एक दर्जन से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर डिब्बों के पीछे छुपकर बैठे मिले.

अंबाला के DSP मुनीष ने बताया कि दूसरे लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से एक बार फिर पंजाब से पलायन शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों के पलायन के लिए पंजाब से फर्जी एम्बुलेंस का भी सहारा लिया जा रहा है. DSP ने बताया कि पंजाब के जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना से फर्जी पास पर भी मूवमेंट की जा रही है जिस पर पंजाब पुलिस का बिलकुल भी ध्यान नहीं है.

वहीं ये मामला प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के पास लाया गया. मामले की जानकारी देने के लिए खुद DSP गृह मंत्री के निवास पर पहुंचे. उन्होंने पंजाब द्वारा करवाए जा रहे पलायन की जानकारी गृह मंत्री को दी. मामले के संज्ञान में आने के बाद अनिल विज ने बताया कि ये नाजायज तौर पर बड़े स्तर का धंधा चल रहा है. विज ने कहा कि वो किसी भी हालत में प्रवासी मजदूरों का पलायन नहीं होने देंगे. विज ने बताया कि हरियाणा के DGP ने मामले को लेकर पंजाब और राजस्थान के DGP से भी बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details