अंबाला: प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब से उत्तर प्रदेश से जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया. मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय सुनीर अहमद के रूप में हुई है जो कि लुधियाना से गोंडा जा रहा था.
चलती ट्रेन में मजदूर की मौत, अंबाला में उतारा शव
ट्रेन में व्यक्ति की मौत के बाद इस ट्रेन को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोका गया. सूचना मिलने पर रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ और डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच के बाद मृतक के शव को ट्रेन से उतारकर नागरिक अस्पताल अंबाला भेज दिया. कागजी कार्रवाई के कारण ट्रेन को दो घंटे तक अंबाला में ही रूकना पड़ा. वहीं मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना भेजी गई है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश में बुधवार को मिले 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 331
बता दें कि, देर रात पंजाब के लुधियाना से चलकर उत्तर प्रदेश के अकबरपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में श्रमिक सुनीर अहमद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसकी सूचना अंबाला रेलवे पुलिस अधिकारियों को दी गई. जैसे ही यह ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो वहां पहले से रेल अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ सहित डाक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के लोग पहुंच गए.
शव की कोरोना जांच की जाएगी
अंबाला मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक पंकज गुप्ता ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गोंडा के रहने वाले सुनीर अहमद के तौर पर हुई है. उसके साथ उसका साथी नजर मोहम्मद भी था, दोनों अलग-अलग फैक्ट्री में काम करते थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के शव को ट्रेन की बोगी से उतार कर अंबाला के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पंकज गुप्ता ने बताया कि यह श्रमिक कोरोना संक्रमित है या नहीं इसकी पुष्टि डाक्टरों द्वारा जांच के बाद ही हो सकेगी, लेकिन लुधियाना स्टेशन से इनकी टेम्प्रेचर स्क्रीनिंग जरूर हुई है तभी ट्रेन में आने दिया. जीआरपी ने पंचनामा तैयार करके मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. एहतियात के तौर पर मजूदर के आसपास बैठे लोगों की जानकारी भी ले ली गई है.
ये भी पढ़ें-अंबाला में तीन कोरोना टेस्टिंग मशीन स्थापित, एक दिन में हो सकेंगे 400 टेस्ट