हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक की तेजधार हथियार से हत्या

अंबाला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां सरेआम युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई.

विरोध करते लोग

By

Published : Aug 21, 2019, 8:46 PM IST

अंबाला:नारायणगढ़ के बाजार में 34 वर्षीय व्यक्ति की मोबाइल फोन छीनने का विरोध किए जाने के कारण तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी रामा निवासी नारायणगढ़ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक की तेजधार हथियार से हत्या, देखें वीडियो

बिहार का रहने वाला था युवक
जानकारी के मुताबिक सुमित मंगलवार को अकेला करीब 9 बजे धार्मिक कार्यक्रम देखने जा रहा था. जैसे ही वो बीच बाजार खारा कुआं चौंक पर पहुंचा तो एक बदमाश ने उसका जबरदस्ती मोबाइल छीनने की कोशिश की. जिसका सुमित ने विरोध किया. जिस पर बदमाश ने किसी नुकीले हथियार ने सुमित पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: आजादी का वो 'परवाना', जिसने आजाद भारत के ख्वाब के लिए जिंदगी भर नहीं की शादी

इस पर उसके पड़ोसी और परिजन अस्पताल में पहुंच गए. उनका आरोप था कि उन्हें पुलिस ने किसी तरह की सहायता नहीं की. जिस पर उन्होंने अपनी कंपनी के डायरेक्टर को सूचना की. जिसके बाद उन्होंने एसपी अम्बाला को सूचना दी, जब पुलिस हरकत में आई. वहीं अगले दिन परिजनों ने हंगामा किया. थाना प्रभारी के आश्वासन पर सभी शांत हुए. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी रामा निवासी नारायणगढ़ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details