हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

महुआ खेड़ी गांव में हुई हत्या, मृतक के परिजनों ने किया चक्का जाम - इंसाफ

महुआ खेड़ी गांव के निवासी पूर्ण चंद की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

मृतक के परिजनों ने किया चक्का जाम

By

Published : Jul 2, 2019, 6:29 PM IST

अंबाला:नारायणगढ़ के गांव महुआ खेड़ी में देर रात हुए हत्याकांड के बाद परिजनों ने अंबाला यमुनानगर नेशनल हाईवे पर शव को रखकर आज सुबह से ही जाम लगाए रखा. बता दें कि सोमवार रात को महुआ खेड़ी गांव के निवासी पूर्ण चंद की कुछ लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से परिजनों में आरोपियों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

साल 2013 से जुड़ा है पूरा मामला
इस पूरे मामले पर मृतक के बेटे का कहना है कि साल 2013 में गांव के अंदर क्रिकेट टुर्नामेंट को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते गुरदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस केस में मुख्य गवाह रणधीर सिंह को भी साल 2018 में मार दिया गया. इन सबका गुनहगार मोहित मेंटल है.

इंसाफ की लगाई गुहार
पीड़ित ने बताया कि अब इस मामले में मेरे पिता मुख्य गवाह थे जिनकी आगामी 18 तारीख को कोर्ट में पेशी थी लेकिन कोर्ट में पेश होने के पहले ही उन्होंने देर रात मेरे पिता पर हमला करके उनकी हत्या कर दी. वहीं अरविंद ने साफ कह दिया कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details