हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: बिल्डिंग गिराने गई परिषद की टीम को देखकर मकान मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश - अंबाला नगर परिषद अवैध बिल्डिंग

कैंट अम्बा मार्केट के सामने बनी हीरो साइकिल बिल्डिंग को तोड़ने गई नगर परिषद की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि नगर परिषद की टीम को देख बिल्डिंग मालिक ने जान देने की कोशिश की.

ambala municipal council news
ambala municipal council news

By

Published : Jan 5, 2021, 1:06 PM IST

अंबाला: अंबाला कैंट नगर परिषद की टीम को अम्बा मार्केट से उस वक्त खाली हाथ लौटना पड़ा जब वो बिना नक्शे के बनी हीरो साइकिल की तीन मंजिला बिल्डिंग को तोड़ने के लिए भारी पुलिस बल के साथ गई. मंगलवार को जैसे ही नगर परिषद की टीम वहां पहुंची तो उन्हें देख बिल्डिंग मालिक ने विरोध में तीसरी मंजिल से कूद कर जान देने की कोशिश की.

बड़ी मुश्किल से बिल्डिंग मालिक की पत्नी ने उसे कूदने से रोका. बता दें कि, पहले भी नगर परिषद इस बिल्डिंग की चौथी मंजिल को गिरा चुकी है. फिलहाल इसका मामला अदालत में विचाराधीन है, और कल सुनवाई होनी है.

बिल्डिंग गिराने गई परिषद की टीम को देखकर मकान मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश

नगर परिषद के ईओ अपूर्वा चौधरी ने बताया कि इसको अवैध तरह से बनाया गया है और इसे गिराने के आर्डर हैं. 15 दिन का इनको नोटिस दिया गया था. फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए अभी कार्रवाई को रोका गया है, लेकिन इसको गिराया जरूर जायेगा.

ये भी पढ़ें-अंबाला: प्रस्तावित नक्शे के मुताबिक 20 दुकानें नहीं बनने पर नप अधिकारी पर गिरी गाज

वहीं जब इस बारे में सदर थाना प्रभारी विजय कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से प्रोटेक्शन मांगी गई थी जिसके तहत पुलिस यहां पहुंची और जैसा नगर परिषद के ईओ की तरफ से आदेश होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details