हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार अंबाला में होगी मलखंब की प्रस्तुति - mallakhamb presentation ambala

गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबाला जिले के शिवालिक गुरुकुल स्कूल के 21 विद्यार्थी मलखंब की प्रस्तुति देंगे. मलखंब की प्रस्तुति अंबाला में पहली बार होगी.

mallakhamb presentation at republic day in ambala
अंबाला में होगी मलखंब की प्रस्तुति

By

Published : Jan 20, 2020, 7:36 PM IST

अंबाला: गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार अंबाला वासियों को मलखंब की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. मलखंब भारत का एक पारंपरिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी लकड़ी के एक खंभे के ऊपर तरह-तरह के करतब करके दिखाते हैं.

21 बच्चे मलखंब की प्रस्तुति देंगे

दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबाला जिले के शिवालिक गुरुकुल स्कूल के 21 विद्यार्थी मलखंब की प्रस्तुति पेश करेंगे. शिवालिक गुरुकुल के अध्यापक कौशल आर्य ने बताया कि वो अपने स्कूल के छात्रों को काफी महीनों से मलखंब की ट्रेनिंग दे रहे हैं और इस गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार अंबाला में मलखंब की प्रस्तुति अंबाला वासियों को देखने को मिलेगी.

गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार अंबाला में होगी मलखंब की प्रस्तुति

उन्होंने बताया कि मलखंब की प्रस्तुति 8 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चे ये प्रस्तुति पेश करेंगे. मलखंब की प्रस्तुति पेश कर रहे 7 साल के संस्कार आर्य ने बताया कि वो पिछले 6 महीनों से इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं और गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबाला वासियों के सामने अपनी प्रतिभा को दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. छठी कक्षा के वीर प्रताप सिंह ने बताया कि मलखंब से न सिर्फ उनकी शारीरिक फिटनेस बनी रहती है बल्कि मानसिक रूप से भी वह सुदृढ़ रहते हैं.

राज्यपाल अंबाला में झंडा फहराएंगे

आपको बता दें कि 26 जनवरी को प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य अंबाला में झंडा फहराएंगे तो सीएम मनोहर लाल खट्टर जींद में रहेंगे.

ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, कहा- टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details