हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जनता कर्फ्यू के दौरान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा - जनता कर्फ्यू हरियाणा

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनता कर्फ्यू की अपील का असर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर बखूबी देखने को मिला. यहां पर रेल यात्री और रेल अधिकारियों की कम आवाजाही देखने को मिली.

janta curfew impact ambala
janta curfew impact ambala

By

Published : Mar 22, 2020, 12:37 PM IST

अंबाला: जनता कर्फ्यू को देखते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है. जीआरपी और आरपीएफ के कर्मी अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर तैनात दिखे. पीएम की जनता कर्फ्यू की अपील पर लोग घर में रह रहे हैं.

जीआरपी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि यदि इक्का दुक्का यात्री स्टेशन पर पहुंच भी रहे हैं तो उन्हें बखूबी कोरोना वायरस के बारे में अवगत करवाते हुए रेलवे स्टेशन पर मौजूद वेटिंग हॉल में ठहराया जा रहा है.

जनता कर्फ्यू के दौरान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग

इसके अलावा प्रदेश के अंदर लागू की गई धारा 144 को लेकर भी रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द घूम रहे कुछेक लोगों को भी शांत स्वभाव से कोरोना वायरस के बारे में अवगत करवाते हुए आपस में दूरी बनाकर चलने की सलाह दी जा रही है. वहीं जीआरपी और आरपीएफ के कर्मियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि वह स्टेशन पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर के साथ ही अपनी ड्यूटी को अंजाम दे.

कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही जागरूकता का असर जनता कर्फ्यू के दिन देखने को मिल रहा है. चाहे रेल विभाग हो या परिवहन विभाग दोनों ही जगह पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जोकि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आमजन का सराहनीय कदम है.

ये भी पढ़ें:CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details