अंबाला:निकाय चुनावों में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर नगर निगम के चुनावों में हरियाणा जनचेतना पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा से बातचीत की.
'रोजगार के अवसर करेंगे पैदा'
बता दें कि, शक्ति रानी शर्मा हरियाणा जन चेतना पार्टी के संस्थापक और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में हमारा मुद्दा विकास और रोजगार के अवसर पैदा करना है. जिसको लेकर हम जनता से रूबरू हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शहर में बहुत सारी समस्या है फिर चाहे गंदगी, आवारा पशु, स्ट्रीट लाइट आदि की बात करें. इन सभी समस्याओं से अंबाला वासियों को निजात दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा नगर निगम के जरिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. साथ ही उन्होंने आईएमटी यानि इंडस्ट्री मॉडल टाउनशिप को लेकर भी रोजगार पैदा करने की बात कही.
'आईएमटी को लेकर अपनों ने दिया धोखा'
जब उनसे पूछा गया कि आईएमटी जो उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा है जब वे सत्ता में थे तब भी, और जब उन्होंने बीते विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया था तब भी ये मुद्दा अधर में लटका ऐसे में मेयर कैसे आईएमटी स्थापित कर पाएगा. इस सवाल के जवाब में शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हमारे ही घर में हमारे ही अपनों ने हमारे साथ विश्वासघात किया.
ये भी पढ़ें-अंबाला निगम चुनाव: एचडीएफ उम्मीदवार का दावा, जीत हमारी ही होगी