अंबाला: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अंबाला छावनी निवासी इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए. जानकारी के मुताबिक बीते 7 अगस्त को इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद ओंकार सिंह पंचकूला स्तिथ अलकेमिस्ट अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि 54 साल के ओंकार सिंह अंबाला छावनी के कच्चा बाजार के रहने वाले हैं. ओंकार सिंह ने इसकी जानकारी खुद ईटीवी भारत के साथ सांझा की है.
कुरुक्षेत्र सांसद भी कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी की रविवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना वायरस ने कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी को अपनी चपेट में ले लिया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नायब सिंह सैनी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, 'मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वो गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.'
सोमवार को प्रदेश में मिले 794 कोरोना केस
हरियाणा में सोमवार को 794 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 42429 पहुंच गई. इनमें से 35492 मरीज ठीक हो चुके हैं. अबतक 489 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 6448 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा, पराली जलाने और प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए?