हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में अवैध नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

अंबाला में पुलिस और आबकारी विभाग नकली शराब बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है. मौके से भारी मात्रा में नकली शराब से भरे ड्रम, लेबल और नकली शराब बनाने से जुड़ा अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

Illicit liquor caught ambala
Illicit liquor caught ambala

By

Published : Mar 10, 2021, 6:46 PM IST

अंबाला: नकली शराब का गोरखधंधा कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को आबकारी और पुलिस विभाग बख्शने के मूड में नहीं है. इसी कड़ी में बुधवार को अम्बाला में पुलिस और आबकारी विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जिसमें नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब से भरे ड्रम, लेबल और नकली शराब बनाने से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया है. वहीं इस कार्रवाई में गिरोह के तीन लोग भी मौके से पकड़े गए हैं.

दरअसल, अम्बाला के दुराना गांव में आज पुलिस और आबकारी विभाग ने नकली शराब का धंधा करने वाले गिरोह के तीन लोगों को धर दबोचा. जानकारी देते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि यहां से उत्तर प्रदेश में नकली शराब सप्लाई किए जाने का धंधा चलाया जा रहा था.

अंबाला में अवैध नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

ये भी पढ़ें-अंबाला में नाबालिग के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

अब मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. जिनसे पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि इस नकली शराब का धन्धा करने वाले गिरोह के तार कहां कहां जुड़े हैं. नकली शराब की खेप पकड़े जाने के बाद आबकारी विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने ने बताया कि यहां बनाई जा रही शराब पूरी तरह से अवैध और नकली है. फिलहाल मौके से कई ड्रम तैयार नकली शराब, स्पिरिट, उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब के लेबल, ENA, शराब की बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी है कि इलाके में ऐसा धंधा करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-अंबाला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details