हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: दो गोदामों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामले में SIT गठित - अंबाला अवैध शराब गोदाम

अंबाला पुलिस ने दो गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब को प्लास्टिक के कंटेनरों और पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों में छुपाकर रखा गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है.

Illegal liquor recovered from godowns in Ambala
गोदामों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामले में SIT गठित

By

Published : Sep 13, 2020, 5:43 PM IST

अंबाला:अवैध शराब मामले में रविवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला में दो गोदामों में छापेमारी की. यहां से पुलिस को भारी मात्रा में शराब और शराब की खाली बोतलें बरामद हुई हैं.

बताया जा रहा है कि अवैध शराब को प्लास्टिक के कंटेनरों और पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों में छुपाकर रखा गया था. ताकि किसी को इसकी किसी को भनक तक न लगे. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब माफिया के तार कहां-कहां तक जुड़े हैं.

सोनीपत शराब घोटाले के बाद से पुलिस प्रशासन ने शराब माफियाओं पर पैनी नजर बनाए थी. बताया जा रहा है कि एलोवेरा की आड़ में एक ट्रक में अवैध शराब सप्लाई की जा रही थी. जिसको पुलिस ने पकड़ लिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और अवैध शराब के दो गोदामों तक जा पहुंची. यहां भारी मात्रा में शराब प्लास्टिक के कंटेनरों और पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों में रखी गई थी.

दो गोदामों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामले में SIT गठित

पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में शराब की नकली खाली बोतलें भी बरामद की हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने जिन दो गोदामों से अवैध शराब बरामद की है. उनमें से एक गोदाम पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारी का भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एक जैसे हैं कोरोना और आम बुखार के लक्षण, ऐसे समझें दोनों में अंतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details