हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: अतिक्रमण पर सख्त प्रशासन, अवैध दुकानों पर चला पीला पंजा - दुकानों को तोड़ा अंबाला

अंबाला शहर में अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सोमवार को हुडा विभाग ने अपनी जमीन पर बनी अवैध दुकानों को तोड़कर कब्जा हटवाया.

huda action on Encroachment in ambala
हुडा विभाग ने तोड़ी अवैध दुकाने

By

Published : Dec 10, 2019, 4:15 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 8:26 AM IST

अंबाला: शहर के सेक्टर 8 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हुडा की जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर सोमवार को पीला पंजा चलाया गया. हुडा की जमीन को अपना बताकर किसी व्यक्ति द्वारा बनाई गयी दुकानों को पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे हुडा विभाग ने धाराशाई कर मौके से अवैध कब्जे को हटवाया.

अतिक्रमण पर सख्ट प्रशासन, अवैध दुकानों पर चला पीला पंजा, देखें वीडियो

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त

अंबाला शहर में अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर अब प्रशासन सख्त है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सोमवार को हुडा विभाग ने अपनी जमीन पर बनी अवैध दुकानों को तोड़कर कब्जा हटवाया.

प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाया

बता दें कि स्थानीय व्यक्ति ने शहर के सेक्टर 8 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हुडा की जमीन को अपना बताकर मौके पर पांच दुकानों का निर्माण किया था, लेकिन जब हुडा विभाग ने मामले की जांच की तो जमीन हुडा विभाग की निकली.

जिसके बाद कुछ दिन बाद हुडा विभाग ने अवैध रूप से बनी ये दुकाने सील कर दी थी और सोमवार को इन अवैध दुकानों पर पील पंजा चलाकर इनका सफाया किया गया. हुडा के अधिकारियों की माने तो निशानदेही कर जगह को चिह्नित किया गया था और कानूनी प्रक्रिया के तहत ही इन दुकानों को तोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 165 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा 65 साल का बुजुर्ग, ये थी वजह

Last Updated : Dec 10, 2019, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details