अंबाला: शिरोमणि अकाली दल ने अनाज मंडी में जनचेतना रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने रैली का विरोध किया. हरियाणा एसजीपीसी यूथ प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह बिट्टा ने अपने साथियों के साथ अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल के अंबाला में आने को लेकर रोष प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पहले इन्होंने पंजाब का भट्टा गोल किया और अब हरियाणा का भट्टा गोल करने आ रहे हैं.
विरोध कर रहे एसजीपीसी के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान उन्होंने सुखबीर बादल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सुखविंदर सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल ने पंजाब के अंदर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करवाई. वहीं रैली में पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल इकलौती ऐसी पार्टी है जो गरीब किसान और मजदूरों के बात करती है. उन्होंने दावा किया कि आज तक पंजाब के अंदर जितनी भी तरक्की हुई है. वो सारी शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल के राज के अंदर ही हुई है.