अंबाला:दिल्ली में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगे ऑक्सीजन प्लांट में 270 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बनती है. इसके अलावा पहले हमें हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से भी ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, लेकिन अब उन्होंने बंद कर दी है.
अनिल विज ने बताया कि हम पर दवाब बनाया जा रहा है कि हम दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई करें, लेकिन हम पहले प्रदेशवासियों को ऑक्सीजन मुहैया करवाएंगे. उसके बाद अगर बच जाती है तो दिल्ली को देने में हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए हथकंडे अपना रही है वह निंदनीय है.