हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: पुलिस कर्मचारियों के करवाए जाएंगे मेडिकल चेकअप – अनिल विज - latest ambala news

अंबाला: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा पुलिस कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर कर्मचारियों को सतर्क किया गया है. विज ने कहा हम सभी पुलिस कर्मचारियों के मेडिकल चेकअप करवाने को लेकर योजना बना रहे हैं.

Health Minister Anil Vij said will be  medical checkups  police employees
अंबाला: पुलिस कर्मचारियों के करवाए जाएंगे मेडिकल चेकअप – अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Apr 14, 2020, 6:02 PM IST

अंबाला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमिक मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर गई है. साथ ही लगातार इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना संक्रमण का खतर पुलिस कर्मचारियों पर गहराने लगा है. पुलिस कर्मचारी में भी कोरोना के संक्रमण देखने को मिल रहा है. जिसके चलते गृह मंत्री अनिल विज सख्त कदम उठाने जा रहे हैं.

वहीं गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर कर्मचारियों को सतर्क किया गया है. विज ने कहा कि पुलिक कर्मचारियों से भी लगातार कहा जा रहा है कि वो कोरोना को लेकर खुद भी सुरक्षित रहें. विज ने कहा कि हम सभी पुलिस कर्मचारियों के मेडिकल चेकअप करवाने को लेकर योजना बना रहे हैं.

अंबाला: पुलिस कर्मचारियों के करवाए जाएंगे मेडिकल चेकअप – अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने संबोधन में सभी का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सही समय पर फैसला न लेते तो आज देश मे 10 हजार की बजाय 8 लाख कोरोना संक्रमित मामले होते. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन पार्ट टू का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़िए:जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?

उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर को देखते हुए हरियाणा में पहले दिन से ही सख्ती बरती जा रही है. जिसके चलते हरियाणा में लॉकडाउन का अच्छे से पालन हुआ है. इस दौरान अनिल विज ने कोरोना वारियर्स को सेल्यूट किया.साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का ध्यान रखते हुए सख्ती से पालन करना चाहिए. तभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हमारी जीत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details