अंबाला: हरियाणा महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज और आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ ने मंगलवार को महिला थाने, अंबाला सेंट्रल जेल, वृद्ध आश्रम समेत अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि हम बीते कुछ दिनों से सभी जिलों के दौरे कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज अंबाला पहुंचे हैं.
प्रीति भारद्वाज ने बताया कि सभी जिलों में निरीक्षण करने के बाद कमियों की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिनों अंबाला की आईएएस अधिकारी प्रीति पर हुए जानलेवा हमले की भी उन्होंने एसपी से रिपोर्ट मांगी है.