हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: HSGPC चुवान को लेकर सरगर्मियां तेज - हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव

हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 13 अगस्त को होने जा रहे हैं. इन चुनावों से पहले अब प्रधान पद के लिए दो अलग अलग गुटों में आपसी बयानबाजी तेज हो गई है. झिंडा ग्रुप का दावा है कि 36 से में लगभग 23 सदस्यों का समर्थन उनके साथ है.

Haryana Shiromani Gurdwara Manager Committee Election
HSGPC चुवान को लेकर सरगर्मियां तेज

By

Published : Aug 11, 2020, 5:14 PM IST

अंबाला:हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. 13 अगस्त को हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर चुनाव होने जा रहे हैं. लेकिन इन चुनावों से पहले अब प्रधान पद के लिए दो अलग अलग गुटों में आपसी बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व प्रधान जगदीश झिंडा ग्रुप की तरफ से प्रधान पद के लिए खड़े हुए उम्मीदवार जसबीर सिंह खालसा ने विरोधी खेमे के उम्मीदवार संत बलजीत सिंह दादूवाल पर कई आरोप लगाए हैं.

HSGPC चुवान को लेकर सरगर्मियां तेज

उन्होंने कहा कि दादूवाल या तो पद की लालसा छोड़ दें या फिर नाम के साथ लगा संत शब्द हटा लें. खालसा ने कहा कि दादूवाल का हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं हैं. ये सिर्फ प्रधान पद के लालच में यहां तक आ पहुंचे हैं. पूर्व प्रधान झिंडा ग्रुप के उम्मीदार का कहना है कि दादूवाल के सभी काम पंजाब में हैं. हरियाणा में इनका कोई काम नहीं है.

ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर कोरोना इफेक्ट: कृष्ण जन्मोत्सव पर कुरुक्षेत्र के मंदिरों में पसरा सन्नाटा

जसबीर सिंह खालसा ने बताया कि जब हरियाणा में SGPC का गठन हुआ था तब कमेटी में 42 मेंबर नॉमिनेट हुए थे. जिसमें से कुछ सदस्य कमेटी छोड़ कर चले गए थे. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 36 मेंबर हैं. झिंडा ग्रुप का दावा है कि 36 से में लगभग 23 सदस्यों का समर्थन उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details