अंबाला:हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. 13 अगस्त को हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर चुनाव होने जा रहे हैं. लेकिन इन चुनावों से पहले अब प्रधान पद के लिए दो अलग अलग गुटों में आपसी बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व प्रधान जगदीश झिंडा ग्रुप की तरफ से प्रधान पद के लिए खड़े हुए उम्मीदवार जसबीर सिंह खालसा ने विरोधी खेमे के उम्मीदवार संत बलजीत सिंह दादूवाल पर कई आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि दादूवाल या तो पद की लालसा छोड़ दें या फिर नाम के साथ लगा संत शब्द हटा लें. खालसा ने कहा कि दादूवाल का हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं हैं. ये सिर्फ प्रधान पद के लालच में यहां तक आ पहुंचे हैं. पूर्व प्रधान झिंडा ग्रुप के उम्मीदार का कहना है कि दादूवाल के सभी काम पंजाब में हैं. हरियाणा में इनका कोई काम नहीं है.