अंबाला: शुक्रवार को हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ ने आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इम्प्लाइज फेडरेशन के आव्हान पर प्रतिरोध दिवस मनाया. जिसके तहत हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया. अंबाला में कर्मचारी संघ ने पहले धरना प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त अंबाला को मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढे़ं-सोनीपत में किसानों ने ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन
ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इम्प्लाइज फेडरेशन के आव्हान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रतिरोध दिवस के स्वरूप पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर सामूहिक धरना प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे. अंबाला में भी संघ कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर पहुंच पहले तो प्रदर्शन किया। उसके बाद उपायुक्त अंबाला को मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम अपना 21 सूत्रीय मांगो वाला ज्ञापन सौंपा. पिछले साल हरियाणा सरकार के साथ कुछ मुद्दो पर सहमति बनी थी जिन्हें आज तक लागू नही किया गया। जिसको लेकर कर्मचारी कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं.
हाल की ही 15 फरवरी को कर्मचारी संघ ने हरियाणा के सभी विधायकों व सांसदों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे थे. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को जल्द ना माना ना गया तो 7 मार्च से 28 मार्च तक हरियाणा के सभी मंत्रियों के आवास का घेराव किया जाएगा।