हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिजाब मुद्दे पर बोले गृह मंत्री अनिल विज, यूनिफॉर्म कोड से जिसे दिक्कत वह अपने घर बैठे - बजट सत्र 2022

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने देश में चल रहे हिजाब मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोई क्या कपड़े पहन रहा है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं, लेकिन जहां यूनिफॉर्म कोड लागू है उसे सभी को मानना पड़ेगा.

anil vij react on hijab controversy
हिजाब मुद्दे पर गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया.

By

Published : Feb 23, 2022, 5:47 PM IST

अंबाला:देश मे पिछले कुछ दिनों से हिजाब का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. वहीं, बुधवार को अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस मुद्दे (anil vij react on hijab controversy) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग बेवजह मुद्दों को बनाने की कोशिश करते हैं. कोई क्या कपड़े पहन रहा है. हमें इससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन स्कूल कॉलेज या इंडस्ट्री में लागू यूनिफॉर्म कोड को सभी को मानना होगा. अगर किसी को इससे दिक्कत है तो वह अपने घर बैठे.

वहीं, विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दे उठाने के बजाए आपसी लड़ाई में व्यस्त है. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं. नगर निकाय चुनावों पर भाजपा की तैयारियों को लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी डंके की चोट पर निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराएगी.

हिजाब मुद्दे पर गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया.
बजट सत्र 2022 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले बजट पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की योजना बनाई है. प्रजातंत्र में विपक्ष का काम होता है जनता के मुद्दे उठाने का, लेकिन विपक्ष आपस में ही लड़ने में व्यस्त है. अनिल विज ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ना तो सरकार में रहते हुए सत्ता पक्ष का दायित्व निभाया और ना अब इनसे विपक्ष की भूमिका निभाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details