हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट: अनिल विज - हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस

वायरस की हरियाणा में दस्तक की आशंका के चलते अब सूबे के सभी नागरिक अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए गए हैं.

Haryana Health Department fully
अनिल विज, कैबिनेट मंत्री

By

Published : Jan 29, 2020, 5:47 PM IST

अंबाला: कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. वायरस के अलर्ट के बाद अब प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए गए हैं और डॉक्टर्स को विशेष हिदायतें दे दी गई हैं.

प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए

वहीं वायरस को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी विशेष हिदायतें दी हैं.घातक कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वायरस की हरियाणा में दस्तक की आशंका के चलते अब सूबे के सभी नागरिक अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए गए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट

अस्पतालों में विभाग की तैयारियों का रियल्टी चैक करने के लिए हमने अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल का जायजा लिया तो वहां आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया मिला. इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के किए विभाग की पूरी तैयारी है और इस वायरस को लेकर ज्यादा अफरा तफरी मचाने की जरूरत नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

मामले को लेकर हमने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है और खासतौर पर जनवरी के महीने में चीन से आने वाले लोगों को ट्रैक किया जा रहा है, जिनमें से अभी तक 5 लोगों में से 2 में इसके लक्षण पाए गए हैं. विज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी निगरानी कर रही हैं. विज ने बताया कि डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फर्नेसिंग करके उन्हें आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसाः कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details