अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री और सरकार को सीबीआई जांच के लिए पत्र (haryana government letter to goa government) लिखा है. विज ने कहा इस मामले में जो भी शामिल होंगे है उन पर कार्रवाई होना चाहिए. सोनाली फोगाट का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और गंभीर आरोप भी लगा रहा है इसलिए हमने गोवा सरकार को पत्र लिखा है. अब सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला गोवा सरकार को करना है.
हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा है कि सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case cbi probe) में बड़े चेहरे शामिल होने की बात सोनाली के परिवार ने सीएम को दिए पत्र में की है. इसलिए हमने सीबीआई जांच के लिए गोवा सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की है. विज ने कहा गोवा सरकार की तरस से अभी तक हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार गोवा पुलिस का पूरा सहयोग करेगी.
इससे पहले बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा (Sonali Phogat Murder Case) था कि इस मामले में पुलिस की जांच ठीक दिशा में चल रही है और अगर फिर भी हरियाणा सरकार की तरफ से इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध किया जाता है तो हम इस पर विचार (goa cm on Sonali phogat murder case) करेंगे.