अंबाला:श्रीनगर के लाल चौक से शुरू हुई ग्रेट इंडिया रन शनिवार को अंबाला शहर (Great India Run reached Ambala) पहुंची. अंबाला पहुंचने पर स्थानीय जनता ने श्रीनगर से दिल्ली तक दौड़ रहे धावकों का जोरदार स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहे. इन्होंने इन धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक रोड शो भी निकाला और सभी को हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरुक किया. इसके बाद धावकों को झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया.
इस दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा (Kartikeya Sharma on Har Ghar Tiranga) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई है. ये यात्रा देश के हर नागरिक के लिए एक गौरव का पल है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त (15th August Independence Day) को हर घर पर तिरंगा फहराया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.