हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना इलाज के लिए निजी अस्पताल अब नहीं वसूल पाएंगे मनमाने दाम- विज - हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा के जिन निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है वहां पर निजी अस्पताल उन्हें लूट ना सके उसके लिए सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दाम फिक्स कर दिए हैं.

anil vij
anil vij

By

Published : Jun 23, 2020, 6:38 PM IST

अंबाला: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसके मद्देनजर अब प्रदेश के अस्पतालों में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र अपनी सेवाएं देंगे. इसके साथ-साथ जो प्राइवेट अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं उनके भी दाम सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं. इसकी पुष्टि खुद स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने की.

मेडिकल छात्रों को नियुक्त करने के दिए आदेश

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों के मद्देनजर डॉक्टर्स की कमी ना आये इसको लेकर अब प्रदेश सरकार ने कई निर्णय लिए हैं. स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश के अंदर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों से निपटने के लिए एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के लगभग 1100 छात्र-छात्राएं सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे. इसके इलावा लगभग 1200 नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी इसमें लगाया गया है.

सुनिए स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज का बयान.

वहीं अनिल विज ने बताया कि सरकार ने 600 डॉक्टर्स को अपॉइंटमेंट लेटर्स दिए हैं जिसमें से 350 डॉक्टर्स ने अपनी ड्यूटीज जॉइन भी कर ली है. वहीं निजी अस्पतालों में इलाज के सवाल पर विज ने कहा कि जिन निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है वहां पर निजी अस्पताल उन्हें लूट ना सके इसके लिए सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दाम फिक्स कर दिए हैं. कोई भी निजी अस्पताल अब मनमाने दाम नहीं ले सकेगा.

ये भी पढ़ें-चीनी सामान को घर से बाहर निकालने की जरूरत-असीम गोयल

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

गौरलतब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे कई मरीजों ने मनमाने दाम वसूलने के आरोप लगाए थे जिसके बाद ये फैसला लिया है. वहीं प्रदेश में कोरोना की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में गुरुग्राम, भिवानी और नूंह में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. पूरे प्रदेश में अबतक 11,199 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें 5080 एक्टिव केस हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 169 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details