अंबाला: मुलाना के गांव जलुबी में बाहर जाने की चाहत रखने वाला युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया. आरोप है कि जब युवक ने विदेश भेजने वाले एंजेट से संपर्क किया तो एजेंट ने अपनी लड़की से झूठी शादी करवा कर युवक को बाहर भेज दिया. जिसके बाद युवक को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जलुबी गांव के 24 वर्षीय अमित कुमार ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है. पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उसे अमेरिका भिजवाने को लेकर एक एजेंट से मिलवाया था. जिसके बाद अमेरिका भेजने को लेकर एजेंट के साथ 15 लाख रुपये में सौदा हुआ.
पैसों का इंतजाम नहीं होने के चलते अमित के पिता ने पोल्ट्री फार्म को गिरवी रख एजेंट को 15 लाख रुपये दिए. जिसके बाद एजेंट ने मुंबई में अपनी बेटी के साथ अमित की शादी के झूठे कागजात तैयार करवाकर 8 जनवरी को अमित को अपनी बेटी सुमनप्रीत के साथ अमेरिका के इक्वाडोर भेजा था.