अंबाला:पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा (Former Union Minister Kumari Selja) ने राहुल गांधी से ईडी द्वारा हो रही पूछताछ पर सवाल उठाए हैं. यह बात उन्होंने मंगलवार को अंबाला पहुंचने पर कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार के साथ जो हो रहा है यह लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा (Kumari Selja on National Herald Case) है. ऐसा तानाशाह देशों में ही सुना जाता है. उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन हम राहुल गांधी के साथ हैं और जनता की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे.
अंबाला पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, राहुल गांधी से ईडी द्वारा हो रही पूछताछ पर उठाए सवाल - अंबाला की खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा (Former Union Minister Kumari Selja) ने राहुल गांधी से ईडी द्वारा हो रही पूछताछ पर सवाल उठाए है. वहीं कश्मीर के बिगड़ते हालात पर कुमारी शैलजा ने कहा कश्मीर बहुत सेंसिटिव स्टेट (Kumari Selja on kashmir current situation) है. हालातों के लिए पुरानी सरकारों को जिम्मेदार ठहराना कोई हल नहीं. पढ़ें पूरी खबर...
![अंबाला पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, राहुल गांधी से ईडी द्वारा हो रही पूछताछ पर उठाए सवाल Kumari Selja on kashmir current situation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15562950-thumbnail-3x2-ambala.jpg)
वहीं कश्मीर के बिगड़ते हालात पर कुमारी शैलजा ने कहा कश्मीर बहुत सेंसिटिव स्टेट (Kumari Selja on kashmir current situation) है. हालातों के लिए पुरानी सरकारों को जिम्मेदार ठहराना कोई हल नहीं. शैलजा ने कहा वहां हमेशा लोग सद्भावना से रहे हैं. उसी सद्भावना को बचाने की जरूरत है. आज कश्मीर में अमन चैन शांति लाने की जरूरत है. पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसक घटनाएं सामने आई है. जिसको लेकर कुमारी शैलजा ने कहा देश और समाज को नही बांटा जाना चाहिए. हमारा सविंधान भी यही कहता है. भाईचारा ही सब कुछ होता है. हमें यह अपने अंदर डाल लेना चाहिए.