हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में बने बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन के दावे हुए फेल - haryana

अंबाला में लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों पर जलभराव हो गया है, लोगों के घरों में कई फीट तक पानी घुस चुका है. शहरों में जहां लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं गांवों में फसलों को पानी मिलने से किसानों को राहत मिली है.

ambala

By

Published : Jul 15, 2019, 10:08 AM IST

अंबाला: लगातार तेज बारिश के कारण अंबाला के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. शहरी लोग जहां परेशान हैं तो वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. रविवार को सुबह से रात तक बारिश होती रही. शाम साढ़े पांच तक 69.8 एमएम बारिश दर्ज की गई.

यहां देखें वीडियो.

बारिश के कारण जलभराव होने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा. इस कारण सारा दिन आवाजाही व प्रभावित रही. रविवार को हुई झमाझम बारिश के कारण शहर व कैंट की सड़कों पर पानी भर गया. शहर व कैंट में नालों की सफाई के भरपूर दावे भी फेल होते नजर आए, क्योंकि नाले पानी की निकासी नहीं कर पा रहे हैं.

कई दिनों से बढ़े हुए तापमान में गिरावट आई है. इस कारण लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. वहीं सारा दिन हुई बारिश के कारण किसानों के खेत पानी से लबालब भर गए. खेतों के पानी भरने के कारण उनका धान रोपाई का कार्य भी जोरों से चलने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details